आग से उठे धुएं के कारण महिला से मारपीट रिपोर्ट दर्ज पुलिस ने जांच शुरू की।
उझानी बदायूं 24 सितंबर। नगर के मोहल्ला अयोध्या गंज कुरैशियान नाले के समीप रहने वाली हदीस बानो पत्नी अब्दुल नवी ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि दो दिन पहले सुबह घर में ही रहने वाली मेरी जेठानी शमशुल निशा वेवा कविया घर में खाना बनाते समय धुँऐ को लेकर मुझसे गाली गलौच करने लगी।और विरोध करने पर अपनी लड़कियों फिजा व सिफा के साथ मिलकर मुझे
बुरी तरह लात घूँसों व डंडों से मारापीटा। जिससे मेरे सिर मे खुली व शरीर में गुम चोंटे आयी है ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीरके आधार पर चिकित्सीय परीक्षण कराके। रिपोर्ट दर्ज कर उपनिरीक्षक राहुल सिंह पुण्डीर को जाँच हेतु दी है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। राजेश वार्ष्णेय एम के