थाना मूसाझाग क्षेत्र के घिलौर गांव में बीड़ी मांगने का विरोध किया तो दो लोगों ने एक व्यक्ति को लाठी और दराती मारकर घायल किया
शुक्रवार को बदायूं के थाना मूसाझाग क्षेत्र के घिलौर गांव में बीड़ी मांगने का विरोध किया तो दो लोगों ने 47 वर्षीय राधेश्याम पुत्र रामप्रसाद को लाठी और दराती मार कर घायल कर दिया इस मामले में थाना पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है।
सौरभ शंखधार