मुजरिया……… मुजरिया थाना चौराहे के कछला मार्ग पर एक वृद्ध महिला मानसिक पीड़ित चार माह से रह रही थी क्षेत्र के अंतिम सक्सेना ने अपना घर आश्रम संस्था ब्रांच हाथरस के कार्यालय प्रभारी सत्येंद्र सिंह पुत्र देशराज सिंह निवासी भरतपुर राजस्थान को फोन करके मानसिक पीड़ित वृद्ध महिला को को आश्रम तक पहुंचने में अनुरोध करके अपना घर आश्रम की एक कर कार्यालय प्रभारी सत्येंद्र सिंह लेकर के आए उन्होंने मानसिक पीड़ित रोगी वृद्ध महिला को थाना मुजरिया से सुपरत करके लिखा पड़ी में हाथरस अपना घर आश्रम में उपचार करने के लिए गाड़ी से हाथरस को रवाना हो गए सत्येंद्र सिंह का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह के मानसिक पीड़ित रोगी यदि किसी को मिले तो हमें फोन करके हमारे सुपरद कारण हम जनमानस सेवा का कार्य करते हैं
