इसके अतिरिक्त शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत *थाना उसावां पुलिस* द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. जगदीश, 2. धीरपाल पुत्रगण बुधपाल, 3. शिवानी शर्मा पत्नी जगदीश तथा 4. श्रीमती हंस देवी पत्नी धीरपाल नि0गण ग्राम गोतरा पट्टी भौनी थाना उसावां जनपद बदायूं *थाना बिनावर पुलिस* द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. यशवीर पुत्र वेदराम नि0ग्राम ब्यौर थाना बिनावर जनपद बदायूं, 2. गंगादीन पुत्र त्रिमल सिंह तथा 3. मोहर सिंह पुत्र त्रिमल सिंह नि0गण ग्राम पलिया झण्डा थाना बिनावर जिला बदायूँ को अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीस में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
