6:37 pm Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

आबिद रजा का आभार व्यक्त किया

शहर के निकट आरिफपुर नवादा में आंवला रोड किनारे काफी सालों से कूड़े का अम्बार लगा हुआ था जिससे आस पास के इलाके में काफी दुर्गन्ध आती थी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था यह कूड़ा विगत सालों पहले नगरपालिका परिषद बदायूं ने यहां डलवाया था श्रीमती फात्मा रजा जी से कल मिलकर समस्या के बारे में बताया तो तत्काल प्रभाव से समस्या का निरस्तरण किया तथा ग्रामवासियों ने चेयरमैन पति आबिद रजा साहब का आभार व्यक्त किया