शहर के निकट आरिफपुर नवादा में आंवला रोड किनारे काफी सालों से कूड़े का अम्बार लगा हुआ था जिससे आस पास के इलाके में काफी दुर्गन्ध आती थी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था यह कूड़ा विगत सालों पहले नगरपालिका परिषद बदायूं ने यहां डलवाया था श्रीमती फात्मा रजा जी से कल मिलकर समस्या के बारे में बताया तो तत्काल प्रभाव से समस्या का निरस्तरण किया तथा ग्रामवासियों ने चेयरमैन पति आबिद रजा साहब का आभार व्यक्त किया
