सिलहरी
समाजवादी प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मोतशाम सिद्धिकी की पुलिस चौकी खेड़ा नवादा के बराबर में खड़ी लग्जरी कार को चोरी करने का प्रयास करते हैं दो चोरों को मौके से पड़कर जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया प्रदेश सचिव के मुताबिक वह अपने घर के नीचे बैठे हुए थे गाड़ी पुलिस चौकी परिसर दीवार के पास खड़ी हुई थी दो चोर उनकी होण्डा कंपनी की गाड़ी का लॉक तोड़कर गाड़ी में अंदर स्टार्ट करने के लिए घुस गए गाड़ी की अचानक लाइट जलने पर वह गाड़ी की ओर दौड़े और चोरों को गाड़ी के अंदर ही दबोच लिया देखकर ही देखते ही देखते मौके पर तमाम दुकान दार एकत्र हो गए पकड़े गए चोरों की भीड़ में जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया पकड़े गए चोर थाना भमोरा जिला बरेली के वताये जा रहे हैं
बीते 8 दिन पूर्व घटना स्थल के आसपास से बाइक चोरी करते हुए दो चोरों को पड़कर पुलिस के हवाले किया था
इस संबंध में चौकी प्रभारी सुपेंद्र मलिक ने वताया कि पकड़े गये चोर दीपक और असलम नाम है दोनों भमोरा थाना क्षेत्र के रहने वाले है
