9:35 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

भाजपाईओं ने गांवों में जाकर एकत्रित किए चावल-मिट्टी

भाजपाईओं ने गांवों में जाकर एकत्रित किए चावल-मिट्टी
बिल्सी। भाजपा द्वारा शहीदों के सम्मान में चलाये जा रहे कार्यक्रम मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत आज मुजरिया मंडल के गांव खंदक और अठगौना में एक चुटकी चावल व एक चुटकी मिट्टी कलशों में कार्यकर्ताओं दवारा एकत्रित की गई। लोगों को संबोधित कर रहे विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि अमृत काल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता कलश में घरों से मिट्टी व अक्षत एकत्र कर रहे हैं। कलश कई चरणों से होते हुए दिल्ली ले जाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सभी गठबंधन को साथ लेकर और देश की संस्कृति परंपरा आस्था विरासत और इतिहास को साथ लेकर चलने का काम कर रही है। इस मौके पर मुनीश राघव, डालचंद मिश्रा, प्रधान राजेन्द्र सिंह, सुनील शाक्य, केसी शाक्य, उदय प्रताप शाक्य, योगेश तोमर, रघुराज ​सिंह, प्रशांत शर्मा, भगवानदास शाक्य, सुमित शाक्य आदि मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!