7:08 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

कोटेदार सभी कार्ड धारकों को समय पर पूरा राशन उपलब्ध कराए

कोटेदार सभी कार्ड धारकों को समय पर पूरा राशन उपलब्ध कराए
बिल्सी में एसडीएम जीत सिंह राय ने ली कोटेदारों की बैठक
बिल्सी। तहसील सभागार में एसडीएम जीत सिंह राय की अध्यक्षता में क्षेत्र के उचित दर राशन विक्रेताओं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा उपभोक्ताओं हितो में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कि हर भूखे व्यक्ति को भोजन देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। हमें इसी नीति को शत-प्रतिशत अमल में लाना है। उन्होंने कहा कि किसी भी राशन दुकान पर घटतौली और निर्धारित से राशन की वस्तुएं कम मिलती है तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर पात्र को पूरा और समय पर राशन मिले। इसलिए सभी कोटेदारों को चाहिए वह राशन की वस्तुओं का समय पर वितरण करें। एआरओ आशाराम पाल ने कहा कि यदि किसी भी पात्र व्यक्ति को राशन समय पर नहीं मिलता है तो पूर्ति कार्यालय में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। जिसकी जांच कर संबंधित कोटेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक भदेश्वर आनन्द, राहुल कुमार वशिष्ट समेत क्षेत्र के सभी कोटेदार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!