दिनांक 13 9 2023 को विकासखंड कादर चौक के सभागार में उप जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में अजीत यादव नया तहसीलदार तहसील सदर नरेंद्र कुमार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बदायूं एवं दिनेश कुमार पूर्ति निरीक्षक विकास खंड कादर चौक की उपस्थिति में उचित दर विक्रेताओं की बैठक ब्लाक में आयोजित की गई जिसमें विकासखंड कादर चौक में लगभग 80 उचित दर विक्रेताओं के द्वारा प्रतिभा किया गया बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई कार्ड धारक के अध्यांतन सूची को ग्राम सभा में कम से कम तीन सार्वजनिक स्थलों पर चश्मा किया जाएगा तथा वितरण अधिकारी की स्थिति में ही राशन कार्ड में दर्द यूनिट के सापेक्ष शासन द्वारा निर्धारित खदान का वितरण किया जाएगा किसी भी विकृत द्वारा वितरण आधिकारिक अनुपस्थिति में वितरण नहीं किया जाएगा किसी प्रकार के घाटोली संज्ञानात होने पर विकृत के साथ-साथ वितरण अधिकारी की जिम्मेदारी भी निर्धारित की जाएगी कोटेदार आंगनबाड़ी का राशन आंगनबाड़ी कार्यत्रिक से प्राप्त टोकन नंबर के माध्यम से वितरित करेगा अंतोदय राशन कार्ड लाभार्थियों को मन जुलाई अगस्त सितंबर 2023 में चीनी का वितरण 18 रुपया प्रति किलो के दर से 3 किलो प्राप्त काट दिया जाएगा तथा वितरण की फोटोग्राफी भी की जाएगी उक्त के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की शिकायत की कोई भी सत्संगकार्ड धारक उप जिलाधिकारी बदायूं एवं पूर्ति निरीक्षक कार्यालय सदस्य में लिखित या मौखिक शिकायत कर सकता है
