2:25 am Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

कोल्हाई में एसबीएस स्कूल में चोरी

मुजरिया……. थाना क्षेत्र के ग्राम कोल्हाई में एसबीएस स्कूल में विगत रात्रि विद्यालय की दीवार तोड़कर कार्यालय में रखा है कीमती सामान एवं स्कूल का रिकॉर्ड अज्ञात चोर चोरी कर कर ले गए स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने थाना मुजरिया में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु तैयारी दे दी है

मुकेश कुमार पुत्र ओमपाल सिंह निवासी बस्तुईया थाना जरीफ नगर के तहरीर के मुताबिक किसी कार्य से अपने घर गए थे रात्रि में अज्ञात चोरों ने मौका देख कार्यालय की दीवार काटकर कार्यालय में रखा स्कूल का रिकॉर्ड रजिस्टर मोहर एवं दो भरे हुए गैस सिलेंडर तथा 3 सोलर पैनल 240 वाट के अज्ञात चोर चोरी कर कर ले गए प्रातः स्कूल खोला तब पता चला कि कार्यालय में रखी अलमारी तोड़ दी उसमें से रिकॉर्ड चोरी करके ले गए मुकेश कुमार ने थाना मुजरिया में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर तैयारी दे दी है पुलिस जांच में जुटी है