4:22 pm Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

पेड गिरने से कछला हाईवे पर लगा लम्बा जाम*

उझानी बदायूं।10 सितंबर। बरेली कछला हाईवे पर राधे लाल इंटर कालेज के सामने बिशालकाय पेड गिरने से हाईवे पर लम्बा जाम लग गया।दो घंटे से ज्यादा वक्त होने पर वाहनों की लाइनें लगी है।भी जानकारी के अनुसार बरेली मथुरा हाईवे पर सांय 5 बजे , राधेलाल इंटर कालेज के सामने एक पेड गिर गया। जो सीधा हाईवे पर गिरा।गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन वहां से नहीं गुजरा वर्ना बडा हादसा होता। पेड इतना बिशालकाय है कि हाईवे से वाहन निकलने को जगह नहीं बची । इससे हाईवे पर पुल से उस पार से लेकर कछला चौराहे तक वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लगने से जाम लग गया। बारिश की वजह से पुलिस को भी जाम खुलवाने मे दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। जाम लगे दो घंटे से ज्यादा हो गया बदायूं से क्रेन आने पर रोड साफ होगा।तब जाम खुल पाऐगा। राजेश वार्ष्णेय एम के