6:32 am Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

गौशाला में गौवंशों की अच्छे ढंग से की जाए देखरेख: डीएम

बदायूँ : 09 सितंबर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह के साथ तहसील सहसवान अंतर्गत कौल्हाई में अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। गौशाला में मौके पर 48 गोवंश स्वस्थ्य पाए गए और 05 गोवंश की सुपुर्द किए गए हैं। भूसा एवं हरा चारा पर्याप्त मात्रा में पाया गया। भूसा गोदाम एवं केयरटेकर के रहने हेतु कोई व्यवस्था नहीं पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को निर्देशित किया गया कि गोवंश आश्रय स्थल पर भूसा रखने की व्यवस्था हेतु भूसा गोदाम एवं केयरटेकर के रहने हेतु पर्याप्त व्यवस्था करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आश्रय स्थल में पर्याप्त जगह है दो शेड और बनाकर अ० स्थल में 150 गवंश क्षमता करें। मौके पर दो गाय दूध देती एवं एक गाय गर्भीत पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने अ० स्थल को स्वावलंबी बनाने हेतु निर्देशित किया गया। गोबर से पेट एवं गोबर से धुप बत्ती एवं अन्य नवकरण करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे गोवंश अ० स्थल को स्वावलंबी बनाया जा सके। समस्त पशुओं का टीका करण किया जा चुका है I उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अ० स्थल पर संरक्षित गोवंश चिकित्सा में कोई भी लापरवाही ना हो। यहां पर चारा बोलने के लिए जमीन उपलब्ध होने पर डीएम ने गोवंशों के लिए चारा बुआने के निर्देश दिए। गोवंशों का टीकाकरण स्वास्थ्य परीक्षण समय से होता रहे। केयरटेकर गोवंश की अच्छे ढंग से देखरेख करें। गोविंदसों को गौशाला में किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी निरंकार सिंह, एडीओ पंचायत, लेखपाल सचिव एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।