भारत विकास परिषद् द्वारा संचालित “भारत को जानो” सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के क्रम में आज ब्लूमिग डेल स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें लगभग 300 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। जिसमें जूनियर वर्ग के 150 एवं सीनियर वर्क के 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रतियोगिता को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल और छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित थे ।
श्री अजय कुमार सक्सेना ने प्रिंसिपल से वार्ता के दौरान बताया कि भारत विकास परिषद का उद्देश्य बच्चों को संस्कारवान बनाना है उन्हें भारत की संस्कृति की पहचान करना है । इससे पूर्व मदर पब्लिक स्कूल और tithonus इंटरनेशनल स्कूल में भारत को जानो प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है ।दिनांक 8 सितंबर 2023 को यह प्रतियोगिता एचपी इंटरनेशनल स्कूल दातागंज रोड बदायूं में संपन्न होगी ।
आज के कार्यक्रम में भारत विकास परिषद की ओर से श्री अनिल कुमार शर्मा अध्यक्ष, श्री अजय कुमार सक्सेना सचिव, श्री वीरेश कुमार वार्ष्णेय (संयोजक भारत को जानो), श्री आकाश कमल गुप्ता, श्री राम अवतार मिश्रा, श्री हरी कृष्ण वर्मा, श्री मनीष सिंघल, श्री मुकेश गुप्ता, श्री आर के उपाध्याय और श्री सौरभ रस्तोगी उपस्थित रहे ।
अजय कुमार सक्सेना सचिव
