चेयरमैन फात्मा रज़ा ने 03 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का किया विनियमितिकरण।
बदायूं। नगर पालिका परिषद बदायूं की चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने मंगलवार को 03 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों जैसे श्रीमती रानी पत्नी मनोहर, श्री गुड्डन पुत्र सियाराम व श्रीमती कमला पत्नी मुन्नालाल का विनियमितिकरण आदेश पत्र प्रदान किए गए। जिन्हे पाकर कर्मचारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी/उपजिलाधिकारी सदर एस पी वर्मा, बड़े बाबू रजनीश शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक मो0 तैय्यब, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार व राजीव मलिक आदि मौजूद रहे।