साबितगंज गांव की रामगंगा नदी में किशोर की नहाते समय डूब कर हुई मौत
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के साबितगंज गांव का12 वर्षीय विशाल पुत्र छविराम अपने साथियों के साथ गुरुवार को खेलने गया था तो खेलते खेलते गांव के बाहर रामगंगा नदी में नहाने लगा नहाते समय विशाल गहरे पानी में चला गया जिससे डूब कर उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए परिजनों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद विशाल के शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने शुक्रवार को विशाल के
शव का पोस्टमार्टम कराया है।
सौरभ शंखधार