5:32 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

जेएस पीजी कॉलेज उनौला में युवा संवाद इंडिया 2047 का आयोजन

बदायूं 28 अगस्त। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं से संबद्ध कृष्णा यूथ डेवलेपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में पंच प्रण पर आधारित युवा संवाद इंडिया 2047 का आयोजन जेएस पीजी कॉलेज उनौला के सभागार में किया गया
मुख्य अतिथि एनसीसी के जिला नोडल अधिकारी डॉ संतोष सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश निरंतर प्रगति कर रहा है, इसके सर्वांगीण विकास के लिए युवा अपना योगदान दें ताकि देश 2047 तक विश्व की बड़ी शक्ति बने और विकास के रास्ते तय करे। उन्होंने कहा कि युवा चरणबद्ध ढंग से योजना बनाकर अपने जीवन का लक्ष्य तय करें तो उन्हें सफलता अवश्य ही मिलेगी।
अध्यक्षता करते हुए डा राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि जो स्वतंत्र राष्ट्र हमें विरासत में मिला है उसे प्रगतिशील बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।आज हम सब संकल्प लें की आजादी के अमृत काल में देश के लिए हम अपने कर्त्तव्य का निर्वाहन करते हुए हम 2047 तक राष्ट्र को पूर्ण विकसित बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी एकता और एकजुटता राष्ट्र को अखंड बनाएगी।
युवा संवाद इंडिया 2047 कार्यक्रम को प्रमुख रूप से जेएस कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ नरेंद्र सिंह, अपर जिला अर्थ और संख्या अधिकारी ऋषि यादव,डा संजय कुमार, डा सतीश सिंह , डा सरिता यादव, डा सविता चौहान, संजीव कुमार श्रीवास्तव श्याम सिंह, अमरदीप राठौर, रवेंद्र पाल सिंह, राहुल यादव , कार्तिक सक्सेना ने संबोधित किया,
युवा वक्ताओं में मानसी दीक्षित, शगुन शर्मा, अनूप सिंह यादव, दिव्यांशी यादव, फैज अहमद, अमन तोमर, अजय कुमार, अंशिका शाक्य, कोमल एवं अन्य युवाओं ने विषय वस्तु पर अपने शशक्त और सकारात्मक विचार रखते हुए अखंड भारत बनाने का संकल्प लिया। अंत में सभी युवा वक्ताओं को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर अतिथियों को सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!