7:04 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

स्वतंत्रता दिवस एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम मदनलाल इंटर कॉलेज बिसौली से प्रारंभ किया गया

स्वतंत्रता दिवस एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम मदनलाल इंटर कॉलेज बिसौली से प्रारंभ किया गया

मदनलाल इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण के उपरांत तिरंगा झंडा रैली कस्बा बिसौली में निकाली गई जिसमें श्रीमान मंडलीय कमांडेंट बरेली बश्रीमान जिला कमांडेंट होमगार्ड बदायूं श्री रमाकांत पाठक ,उप जिला अधिकारी बिसौली श्रीमती कल्पना जायसवाल तथा कंपनी कमांडर बिसौली श्री नरेश चंद्र शर्मा, सहायक कंपनी कमांडर श्री राजीव कुमार यादव, पीसी नेमचंद, पीसी बबलू शर्मा, व
पी सी देवेंद्र कुमार कंपनी बिसौली तथा अवनीश कुमार शर्मा सहायक कंपनी कमांडर आशापुर तथा पीसी महिपाल सिंह कंपनी वजीरगंज तथा तीनों कंपनियों के लगभग 150 होमगार्ड तिरंगा रैली में मौजूद रहेl तिरंगा रैली मदनलाल इंटर कॉलेज से कस्बा बिसौली में अटल चौक तक मार्च कर पुनः वापस मदनलाल इंटर कॉलेज में समापन हुई

error: Content is protected !!