आसिम सिद्दिक्की मेमोरियल (पी. जी.) डिग्री कॉलेज में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कॉलेज परिसर में मेनेजर जोहेब अली सय्यद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व सभी ने राष्ट्रगान का गान किया.
इस मौके पर कॉलेज के छात्र छात्राओ सदफ,साहिल , इम्षा ,मुसकान , अतीबा मसूद , मो फैज़ , तूबा खान , जोया नसीम , तहरीम , रिदा , अनमता ,अलीशा , नियाजमीन , मदीहा , सुब्हान . शादाब , अफिया , अद्बुल रहमान . ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर प्रकाश डालकर स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद किया.
इस अवसर पर मेनेजर जोहेब अली सय्यद, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सालिम फरशोरी , रोमान हाशमी, सलमान अहमद प्राचार्य डॉ नजीबुल हसन खान प्रवक्ता अफसार अहमद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा की आज हमारा समाज आजादी के बाबजूद भी विभिन्न प्रकार के बुराइयों की जंजीरों से बंधा हुआ है. अतः स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हमारे व समाज के भीतर उपस्थित बुराइयों को त्यागने का प्रण लेना चाहिए जिससे समाज व देश का सुद्रण विकास हो सके.
इस मोके पर प्रवक्ता अभिषेक कुमार सिंह , डॉ मीना मिश्रा , डॉ दिनेश सक्सेना , पी. के. वर्मा , ज़ेबा ज़मीर, वर्षा वैश्य , फरहा हुसैन, रीतिका पन्त , समरा साजिद , सिमरन गुप्ता, उमरा , मो. सोहेल ,नवेद अहमद, वसीम उद्द्दीन, फोअद अख्तर, शिफा खान, फैसल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
