9:47 pm Wednesday , 21 May 2025
BREAKING NEWS

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत विद्यालय में संग्रहित की मिट्टी

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम

बिल्सी
नगर के उझानी मार्ग स्थित बाबा इंटरनेशनल स्कूल में मेरी माटी मेंरा देश अभियान के तहत क्षेत्र के विभिन्न स्थान से लायी गयी मिट्टी संग्रहित की गई ।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रूपा माहेश्वरी एवं अध्यापकों द्वारा देश के शहीदों के नाम विधिवत मिट्टी उठाई और उसे कलश में संग्रहित किया, वही विद्यालय की डायरेक्टर साधना वार्ष्णेय ने कहा कि लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा।इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम ,देश के बलिदानी सपूत अमर रहे अमर रहे के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा ।
इस दौरान विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापकों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान में शामिल होकर हर घर तिरंगा अभियान में भी भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य रूपा माहेश्वरी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक नई युग की शुरुआत को चिन्हित करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के गुमनाम नायकों और शहीदों को याद करना है।
इस अवसर पर विद्यालय की अकैडमिक डायरेक्टर अनुनंदिनी शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।