पनबड़िया मोहल्ले में स्थित अग्रवाल जनरल अस्पताल एवं मेटरनिटी सेंटर में नवजात बच्चे की मौत पर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि बदायूं की सदर कोतवाली क्षेत्र के मढ़ई चौक चाहरमीर मोहल्ले के रहने वाले शेखर वर्मा पुत्र प्रदीप वर्मा की पत्नी खुशबू वर्मा शनिवार 11:30 बजे के आसपास बदायूं की सदर कोतवाली क्षेत्र के पनबड़िया मोहल्ले में स्थित अग्रवाल जनरल अस्पताल एवं मेटरनिटी सेंटर पर लेकर आए थे तो पत्नी खुशबू वर्मा की डॉ स्वतंत्र बाला अग्रवाल और डॉक्टर रश्मि अग्रवाल ने डिलीवरी की डिलीवरी सही हुई तो बच्चे का नार काटते समय कुछ दिक्कत हुई और फिर नवजात बच्चे की मौत हो गई। वहीं नवजात बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस और मीडिया को सूचना दी। वही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं परिजनों का कहना है कि वह कानूनी कार्रवाई करेंगे फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर रही है। आपको बता दें कि काफी समय से खुशबू वर्मा का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा था।
सौरभ शंखधार