लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल बदायूं में आज दिनांक 12 8 2023 को विद्यालय के आदरणीय संस्थापक महोदय के पिता स्वर्गीय उमा शंकर शर्मा जी की प्रथम वार्षिक पुण्यतिथि का आयोजन भावभिनी एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ।
इस पुण्यतिथि पर विद्यालय के संस्थापक श्री वेदव्रत त्रिवेदी, उप- संस्थापक श्री तेजस्व त्रिवेदी, निदेशका श्रीमति छवि त्रिवेदी, श्रीमती रीता त्रिवेदी, शैक्षिक निदेशक श्री देवव्रत त्रिवेदी, श्री तरुण त्रिवेदी, प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह, उप- प्रधानाचार्या शैली अरोड़ा, श्री प्रेमशंकर शर्मा, श्रीमती तारावती त्रिवेदी समस्त शिक्षकगण एवम लॉर्ड कृष्णा परिवार उपस्थित रहे।
स्वर्गीय उमा शंकर शर्मा जी का सपना ही यह विद्यालय ही साकार रूप में है। जिसे हम लॉर्ड कृष्णा परिवार के सभी सदस्यों को अपने सभी कर्तव्य में कर्तव्यनिष्ट रहना ही उद्देश्य है उनके सपना विद्यालय को जिले में सीमित न रखते हुए अपितु भारतवर्ष में अपना नाम रोशन करना था।
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में सभी सुविधाओं के साथ – साथ भारतीय सभ्यता, संस्कृति, संस्कार एवम नैतिक मूल्यों के साथ आधुनिक शिक्षा प्रदान की जा रही है।
लॉर्ड कृष्णा परिवार बांके बिहारी जी से उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं साथ ही उनके सपनों को पूर्ण श्रद्धा के साथ पूर्ण करने का संकल्प लेते हुए उनको और उनके आदर्शों एवम सिद्धांतो को अपने हृदय में हमेशा जीवित रखेंगे।
