9:16 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में अमृतकाल के पंच प्रण में भारत को विकसित करने का प्रण

राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 09/08/2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में “मेरी माटी मेरा देश” एवं “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं ने अमृतकाल के पंच प्रण में भारत को विकसित करने का प्रण, गुलामी के हर अंश से मुक्ति पाने का प्रण, अपनी विरासत पर गर्व करने का प्रण, एकता और एकजुटता को बनाए रखने का का संकल्प तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना को बढ़ाने के लिए जागरूक करने के लिए सतत् प्रयत्नशील होने की शपथ लिया। हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्या डॉ स्मिता जैन ने छात्राओं को बताया कि सभी भारतवासियों को भारत का नागरिक होने पर गर्व महसूस करना चाहिए तथा देश की एकजुटता के लिए सतत् प्रयत्नशील रहना चाहिए, अपनी सभ्यता, संस्कृति की विरासत को सहेजने एवं उसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाकर वीरों को नमन किया। छात्राएं आकांक्षा पाल ने यह जो देश है मेरा , सफिया ने ऐ मेरी जमीन महफूज नहीं, प्रेमलता ने चाहे ना प्यार देना, करीना ने हर करम अपना करेंगे, आफरीन सोहराब ने ऐ वतन मेरे वतन, फरहा बी ने ओ देश मेरे जैसे देशभक्ति गीतों से सभी को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाविद्यालय की छात्राओं ने “विकसित भारत का लक्ष्य” शीर्षक पर निबंध लिखा। कार्यक्रम में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ वंदना एवं डॉ भावना सिंह ने छात्राओं को शपथ दिलाते हुए देश के प्रति ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ होने के बारे में बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार की डॉ ममता सागर, डॉ राजधन, डॉ संजीव श्रीवास, डॉ सतीश कुमार श्री बृजेश कुमार, कु० सरिता गौतम तथा श्री आशुतोष कुमार, श्री सीताराम, श्री राजीव कुमार पाली, श्री रोहित कुमार, श्री प्रेम राज, श्री सचिन कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में लगभग 210 छात्राएं सम्मिलित रहीं।
🙏🙏

error: Content is protected !!