10:44 am Wednesday , 21 May 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी – बारातियों और डीजे संचालको में मारपीट

बारातियों और डीजे संचालको में मारपीट
बिल्सी
थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसौल में डीजे पर गाना बदलने को लेकर बारातियों औऱ डीजे संचालको में मारपीट हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार रुदायन से कौशल की बारात बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसौल में प्रमोद के घर आई थी।तभी घराती और बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे।तभी गाना बदलने को लेकर बारातियों और डीजे संचालकों में कहासुनी हो गयी ।तभी वहां उपस्थित सभी लोगो ने समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया और बाराती अपने घर को चलने लगे ।गांव से निकलते ही डीजे संचालको समेत कुछ लोगो ने उन लोगो के साथ मारपीट कर दी जिसमे मोहित ,अवधेश और विशाल घायल हो गए ,पुलिस मौके पर पहुँच गयी और घायलों को बिल्सी सीएचसी लाया गया जहां उनका उपचार किया गया।साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई।