बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरोलिया स्थित शिव शिक्षा मंदिर के प्रबंधक विनोद कुमार सक्सेना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि बिजली विभाग के ठेकेदार उनके स्कूल के गेट के पास बिजली का ट्रांसफार्मर लगा रहे है। जो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के हित में नहीं है। यहां भविष्य में बिजली की लाइन में फाल्ट आदि होने से हादसा हो सकता है। इसलिए बच्चों के हितों के ध्यान में रखते हुए उक्त स्थान पर ट्रांसफार्मर न लगाए जाने की मांग की है।
