8:09 pm Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

बदांयू में स्वास्थ्य विभाग की सांठ-गांठ से चल रहे बिना रजिस्ट्रेशन अनट्रेंड चिकित्सक के नर्सिंग होम को रोकना नऐ जिलाधिकारी को चुनौती ?

बदांयू 24 अप्रैल। बदांयू जिले में स्वास्थ्य विभाग की सांठ-गांठ से अनट्रेंड चिकित्सकों व बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अवैध अस्पताल व नर्सिंग होम पर रोक लगाना नवागंतुक जिलाधिकारी को चुनौती साबित होंगे। बताते चलें कि जिले में सेकंडों डायग्नोस्टिक सेंटर, अस्पताल, नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन के अनट्रेंड डॉक्टरों के सहारे धड़ल्ले से चल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को सबकुछ दिखाई देता है मगर कार्रवाई के नाम पर शून्य। बताते हैं कि दो दो मौतों के बाद भी उसी जगह उसी नाम से नर्सिंग होम को मान्यता दी जाती है, यह सब स्वास्थ्य विभाग के खेल है कि महिला की मौत के बाद बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे नर्सिंग होम को सील किया जाता है। आठ दिन बाद उसी जगह उसी नाम से रजिस्ट्रेशन कर फिर चालू करा दिया जाता है। वहीं जिले में दर्जनों नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में सील व बंद हो चुके हैं फिर भी बदस्तूर मरीजों का शोषण कर रहे हैं। नवागंतुक जिला अधिकारी अवनीश कुमार राय को काफी तेजतर्रार प्रशासक माना जाता है। देखते हे कि क्या वह इन अवैध हाॅस्पीटल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग को बंद कराने को निर्देश देकर जनता के हित में काम करेंगे। जहां मरीजों की जान से खिलवाड़ ना हो।