अभिनंदन
भारतीय नववर्ष
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत् 2082 की आप सभी को हार्दिक मंगलमय कामना
देश, क्षेत्र, परिवार, विश्व में भी लगातार
शुभ उद्गार का प्रसार करे नव वर्ष
कोई भी हो कारोबार, नौकरी हो या व्यापार,
सबका सफल विस्तार करे नव वर्ष
आतंक का अनिवार्य अंधकार जाए हार,
ज्योति का प्रसार द्वार-द्वार करे नव वर्ष
दे प्रसिद्धि लगातार प्यार, समृद्धि अपार
आपका सप्रेम सत्कार करे नव वर्ष ।।
सादर
डा. अक्षत अशेष