Seema Sharma धूप संग मैंने खेलना सीख लिया, हवा से मैंने बात करना सीख लिया। चूड़ियों की खनक में बसी है मेरी हंसी, मैंने खुद से प्रेम करना सीख लिया।