4:43 pm Tuesday , 20 May 2025
BREAKING NEWS

*साईकिल से गांव जा रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला,घायल*

उझानी बदांयू 19 मार्च। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डिलोर निवासी ब्रजेश पुत्र जुगेन्द्र ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि 12 मार्च को दोपहर जब वह साइकिल से डीजल लेकर आ रहा था ननाखेड़ा रोड़ निकट कछला चौराहा पर विपिन पुत्र रुकुम पाल ने अपने घर के पास मुझे रोक लिया तथा शराब के नशे में वेबजह गन्दी – गन्दी गाली गलौच करने लगा विरोध करने पर अपने भाई रिंकू व बहनोई अजीत पुत्र सुखवीर के साथ मिलकर मुझे व सूचना पर पहुंचे मेरे भाई अन्तराम को बुरी तरह लात घूँसों व धारदार हथियार से मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी उपरोक्त्त व्यक्तियों द्वारा की गई मारपीट में मेरे बाएं कान का कुछ हिस्सा कट गया है और मेरे खुली व गुम चोटें भी आईं हैं।
पुलिस ने पीड़ित के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर जांच हेतु योगराज सिंह को सौंपा है।