11:12 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

बदायूं – एनयूजे -शोक श्रद्धांजलि बैठक सूचना

बदायूं Nuj (एनयूजे) के जिलाध्यक्ष एवं दैनिक भास्कर अख़बार के ब्यूरो चीफ श्री विवेक खुराना जी के बड़े भाई एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री अशोक खुराना जी के ज्येष्ठ सुपुत्र श्री केवल खुराना जी (पुलिस महानिरीक्षक, उत्तराखण्ड ) का आकस्मिक निधन हो गया है। दिवंगत पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि देने हेतु शोक श्रद्धांजलि बैठक कल 02 मार्च, दिन – रविवार, समय – ठीक प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक , स्थान – एच. एल. मल्होत्रा शिक्षा निकेतन, निकट -शक्ति टेंट हॉउस जोगीपुरा गुरुद्वारा, बदायूं पर रखी गयी है। आप सभी से अनुरोध है कि कृपया निर्धारित समय पर पधारकर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते हुए हम सब परमपिता परमात्मा से अपने श्रीचरणों मेँ स्थान देने हेतु प्रार्थना करें। आप सबकी उपस्थिति प्रार्थनीय है। पुनः अनुरोध है कि शोक श्रद्धांजलि बैठक एक घंटा ( प्रातः 11 से 12 बजे तक ) ही निर्धारित है। 🙏🙏
( निवेदक: सचिन भारद्वाज “यशोधन”, प्रदेश मंत्री / सचिव, नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट्स उ.प्र. (एनयूजे)

error: Content is protected !!