*पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0 के0 सरोज द्वारा पुलिस मार्डन स्कूल बदायूँ में भारत स्कूउट गाइड संस्था की ओर से आयोजित 03 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में उपस्थित होकर बच्चों द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की गई एवं उन्हें अनुशासन व अच्छे नागरिक के दायित्वों का निर्वहन करते रहने के लिए प्रेरित किया गया*
आज दिनाँक 29-01-2025 को पुलिस मॉडर्न स्कूल बदायूँ में भारत स्काउट गाइड संस्था बदायूँ, की ओर से आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया । उपरोक्त समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कृष्ण कान्त सरोज द्वारा पुलिस मार्डन स्कूल के बच्चों द्वारा निर्मित टैन्ट का टोलीवार निरीक्षण किया गया । इस दौरान महोदय द्वारा बच्चों के कार्यों की प्रशंसा की गई तथा पूरी तन्मयता से छात्र जीवन में सीखने,अनुशासन व अच्छे नागरिक के दायित्वों का निर्वहन करते रहने के लिए प्रेरित किया गया । समापन कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ स्काउट गाइड प्रशिक्षक नन्दराम शाक्य,संजीव कुमार शर्मा व संस्था के सदस्य दिनेश कुमार मौर्य को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह व प्रधानाचार्य शैलेंद्र बत्तरा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।