5:08 am Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी पुलिस ने चार को शांतिभंग में धरा

बिल्सी। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मामूली विवाद के चलते की गई मारपीट के मामले में थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया है। क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य ने बताया कि अभियुक्त लखपत पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम डल्लू नगला, हेमसिहं पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम गुधनी, मोहनलाल पुत्र भायसिंह एवं उमाशंकर पुत्र कन्हई निवासीगण ग्राम रिसौली को आज सोमवार को थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। बाद में कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्टके समक्ष पेश किया गया। ताकि इन लोगों द्वारा फिर से कोई मारपीट आदि की घटना न की जा सके।