बदायूं से चरन सिंह की रिपोर्ट
वजीरगंज (बदायूं) सरकारी दफ्तरों, विद्यालयों में धूम रही गणतंत्र दिवस की ।
थाना वजीरगंज पर थाना प्रभारी अरविन्द कुमार ने झंडा फहराया इस मौके पर थाने का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
निजी विद्यालयों व परिषदीय विद्यालयों में झंडा फहराया गया और बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुति किए।
प्राथमिक विद्यालय धौरैरा में प्रधानाध्यापक गजेन्द्र सिंह ने झंडा फहराया इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीमती रजनी सिंह के प्रतिनिधि उपस्थित हुए और बच्चों को अपनी तरफ से मिष्ठान वितरित किया।
बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुति किए विद्यालय के शिक्षक चरन सिंह ने गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बच्चों को बताया।
इस मौके पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
वजीरगंज विकलांग आश्रम पर थाना प्रभारी अरविन्द कुमार ने ध्वज फहराया और दिव्यांग बच्चों को फल व मिठाई वितरित किए व आश्रम प्रभारी सुनीरा सिंह गौर ने पुष्प व संप्रेम भेंट देकर सम्मानित किया इस मौके पर आश्रम अध्यक्ष उनीश पाल सिंह व आश्रम प्रभारी ठाकुर सुनीरा सिंह गौर (जिला पंचायत सदस्य बगरैन )आकाश कुमार दीपक पाल विनोद चंचल कुमार सौरव अमलेश पाल व समस्त आश्रम वासी उपस्थित रहे ।
अन्य स्थानों पर भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की धूम रही।