।*******/// उझानी बदांयू 26 जनवरी। कादर चौक थाने के गांव बमनौसी के भारतीय किसान यूनियन के केम्प कार्यालय पर भाकियू के वरिष्ठ नेता सत्यवीर सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया। कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि देश पर कुर्बान होने वाले महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलकर देश को आगे बढ़ाने का काम करें। इस मौके पर रंजीत यादव, दुर्वेश यादव, निर्देश यादव, राम खिलाड़ी, प्रदीप, रोहित आदि मौजूद रहे।—————— राजेश वार्ष्णेय एमके।
