10:34 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भारत को जानो प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित ‘भारत विकास परिषद’ के तत्वाधान में ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का परिणाम आज घोषित किया गया। इसमें शाखा गौरीशंकर के अध्यक्ष वीरेश कुमार वार्ष्णेय द्वारा एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सम्मान सहित उपहार भेंट किए गए। सीनियर वर्ग में कक्षा 10 के अनिकेत यादव प्रथम स्थान एवं अक्षय शंखधार द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में कक्षा 8 से अनिका गंगवार प्रथम स्थान एवं परिणीति शर्मा और ईशिता शर्मा संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। जिन्हें पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के.के. वर्मा जी ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे एवं अपनी बौद्धिक क्षमता के विकास के लिए प्रयास करते रहे। इस मौके पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। मीडिया प्रभारी राजीव सिंह चौहान एवं श्वेता सैनी।

error: Content is protected !!