11:41 am Tuesday , 20 May 2025
BREAKING NEWS

विवादित जमीन पर लगाई अंबेडकर और बुद्ध की प्रतिमा

विवादित जमीन पर लगाई अंबेडकर और बुद्ध की प्रतिमा

प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हटवाया

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में एक विवादित जमीन पर शनिवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने डॉ.भीमराव आंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा लगा दी। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचा तहसील प्रशासन ने दोनों प्रतिमाओं को हटवाकर पंचायत भवन में सुरक्षित ढंग से रखवा दिया। इस बात की हिदायत दी है कि जब तक जमीन का विवाद कोर्ट से हल नहीं हो जाता तब तक वहां पर किसी की प्रतिमा नहीं रखी जाएगी। नायब तहसीलदार ने गांव के लोगों से प्रेम और भाईचारे से रहने को भी कहा।

गांव बेहटा गुंसाई में स्थित गाटा संख्या 666 पर जमीन का विवाद कोर्ट में चल रहा है। किसी ने उसी जमीन पर शनिवार को कुछ लोगों ने आंबेडकर और गौतम बुद्ध की प्रतिमा को रख दिया। गांव के अन्य लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम बिल्सी को फोन पर दी। एसडीएम रिपुदमन सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव रविवार की सुबह 11 बजे गांव पहुंचे और उन्होंने देखा कि दोनों प्रतिमाएं लगी हुई है। उन्होंने गांव के लोगों से भी बात की और कहा कि जब तक इस जमीन का विवाद कोर्ट से तय नहीं हो जाता तब तक किसी की प्रतिमा नहीं रखी जाएगी। नायब तहसीलदार ने दोनों प्रतिमाओं को उस स्थान से हटवाकर बराबर में बने पंचायत भवन में रखवा दिया और यह भी कहा यदि किसी भी व्यक्ति ने अब अगर इस तरह की शरारत की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। नायब तहसीलदार ने सभी लोगों से प्रेम और भाईचारे से रहने को कहा है। इस बात की खबर सुनकर पुलिस वाले भी वहां पहुंच गए। पूरे गांव में इस बात की काफी चर्चा होती रही।