यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की नामावली (नाम और रोल नंबर) की सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय पर पहुंच गई है। जिसे सील बंद लिफाफे में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक फरवरी से पहले सभी नामावली 15 जिलों में भेज दी जाएंगी। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद विद्यार्थियों के नाम और रोल नंबर की सूची भी जारी हो गई। 23 जनवरी से पहले अयोध्या मंडल, आजमगढ़, मिर्जापुर और वाराणसी मंडल के 15 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों में सील बंद लिफाफे भेज दिए जाएंगे।
