आधी रात को नौशेरा स्थित गौशाला का निरीक्षण कर शीत लहर से गौवंशों के बचाव हेतु व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। संरक्षक को गौवंशों हेतु गुड़, चना व भूसा, तिरपाल आदि सहित सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए।