म्याऊं: कस्बा के ही उसहैत रोड पर स्थिति शिवाजी शिशु मंदिर कॉलेज में दिव्य प्रवजन एवं रसमय संकीर्तन का आयोजन का शुभारंभ हुआ। शिवाजी शिशु मंदिर इण्टर कॉलेज में रविवार से जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की शिष्या हरीश्वरी देवी जी के द्वारा दिव्य प्रवजन एवं रसमय संकीर्तन का आयोजन का शुभारंभ हुआ। जो रविवार 22 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसम्बर तक चलेगा। कार्यक्रम के आयोजक राजेश्वर पाठक ने बताया कि संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। इसमें अलग-अलग दिनों में वेदों, शास्त्रों, पुराणों, गीता, भागवत, रामायण आदि धर्मग्रंथों पर प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। रसमय संकीर्तन का शुभारंभ सुश्री डॉ. हरीश्वरी देवी करेंगी। इस मौके पर भरत पाठक, रामेश्वर पाठक, राजेंद्र पाठक, प्रवीन पाठक, पंकज पाठक, ब्रजेश राठौर, हरीश शर्मा, अखिलेश शर्मा, प्रवेश शर्मा, सुधीर शर्मा, नीटू, अरविंद राठौर, रिंकू आदि लोग रहे।
