बदायूं : स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कालेज शाहजहांपुर में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रही तीन दिवसीय मंडलीय स्काउट गाइड रैली सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। स्काउट-गाइड ने तंबुओं का शहर बसाकर सुंदर गेट, रंगोली और टावर बनाए। बिना बर्तन भोजन बनाया। जिले की टीमों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार और
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने स्काउट गाइड टीमों के लौटने पर शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग मानवीय मूल्यों और नैतिक संस्कारों की शिक्षा देती है। विशिष्ट अतिथि डीडीआर गजेन्द्र कुमार ने कहा कि युवाओं के अदम्य साहस और श्रेष्ठ ज्ञान से जीवन महकता है। जिला मुख्यायुक्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार ने टीमों को सम्मानित किया। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि स्काउट वर्ग में जिले की कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कालेज, मदनलाल इंटर कालेज बिसौली, संविलयन विद्यालय हर्रायपुर बिसौली, एनए इंटर कालेज बिल्सी, श्री कृष्ण इंटर कालेज, राष्ट्रीय इंटर कालेज गुलड़िया और गाइड वर्ग में प्रमोद इंटर कालेज सहसवान, सिंगलर गर्ल्स इंटर कालेज, विद्यावती इंटर कालेज,
संविलयन विद्यालय हर्रायपुर, नगर पालिका कन्या इंटर कालेज आदि को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीओसी मोहम्मद असरार के नेतृत्व में स्काउट गाइड की टीमों ने मंडलीय स्काउट गाइड रैली में प्रतिभाग किया। कछला की नित्या तोमर और राधिका श्री वास्तव ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
निर्णायक डीटीसी सत्यपाल गुप्ता, नंदराम शाक्य, डीटीसी पूर्वी सक्सेना रहे।
इस मौके पर टीम इंचार्ज कुंवरसेन, मुकेश बाबू शर्मा, उमेश चंद्र, फूल चंद्र, रजनीश कुमार, बुशरा नाजिर के अलावा अमित तोमर, मनोज कुमार, रवेंद्र कुमार, मनोहर लाल शर्मा, अदिति यादव, इंदु, निधि कटियार, कैलाश चंद्र, दिवाकर वर्मा, संदीप श्रीवास्तव, ममता आदि मौजूद रहे। रैली का संचालन नेहा कटियार सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर बरेली मंडल ने किया।
