3:15 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

ईको से टकराने के बाद बाइक सवार युवक ई-रिक्शा में घुसे

तीन युवक गंभीर रूप से घायल एक की हालत नाज़ुक हायर सेंटर रैफर

कुंवर गांव । बाइक सवार तीन युवक पहले ईको कार से टकरा गए उसके बाद तीनों ई-रिक्शा से भिड़ गए ।पीआरबी पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है ।
शनिवार देर शाम लगभग साढ़े छः बजे आंवला बदायूं मार्ग हसनपुर और नंदगांव के बीच ईंट भट्ठे के पास हादसा हो गया जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।
बाइक सवार नन्हे 30 वर्ष निवासी हरदोई , अरुण पुत्र दीनदयाल उम्र 30 वर्ष निवासी अलीगंज बरेली , अरविंद मनिहार शाहजहांपुर बाइक से सवार होकर कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरइया जा रहे थे जहां हसनपुर और नंदगांव के बीच ईंट भट्ठे के पास हादसा हो गया ।पहले बाईक ईको कार से टकराई उसके बाद ई-रिक्शा से भिड़ गई तीनों युवक रोड पर गिर गए ।सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने तीनों युवकों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया जहां अरविंद की हालत नाज़ुक बनी हुई है । पुलिस ने ई-रिक्शा व बाइक को कब्जे में लिया है । ईको कार चालक टक्कर मारने के बाद मौके से भागने में कामयाब रहा ।।

इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ओमपाल सिंह का कहना है कि बाइक सवार पहले ईको कार से टकराए उसके बाद ई-रिक्शा से भिड़ गए बाइक और ई-रिक्शा को कब्जे में लिया पीआरबी ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव

error: Content is protected !!