म्याऊं: उसहैत थाना क्षेत्र के गांव रिजौला दुर्गा देवी मंदिर के पास मंडी भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने श्रीरामलीला मेला का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नाटक प्रभु श्रीराम के जीवन पर आधारित हैं। और हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। मेला का मंदिर परिसर में आयोजित श्रीरामलीला मेला का भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान कहा कि नाटक कंपन्नी द्वारा श्रीराम के जीवन पर आधारित नाटकों का मंचन किया जा रहा है, इससे प्रेरणा लें जैसे प्रभु श्रीराम ने मर्यादा में रहते हुए जीवन जिया और मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये, मेलों से आपसी भाईचारा बढ़ावा देना चाहिए। मेला कमेटी के प्रबंधक करतारन गुप्ता, राजपाल सिंह, शोभित सिंह, ओमप्रताप सिंह, जोगराज, डिंपल गुप्ता एंव मेला कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।”
