उसावाँ में बाबा खाटू श्याम के जनमोत्सव पर उसावाँ के लक्कड़ दास मंदिर उर्फ बाबा खाटू श्याम मंदिर पर बड़ी धूम धाम से बाबा खाटू श्याम जी का जन्मदिन का केक काट कर व सुंदर सुंदर झाकियो के साथ जन्मोत्सव मनाया और उसावाँ के साऊ परिवार व श्याम प्रेमियों ने पूजा अर्चना कर परसाद वितरण किया तथा इस मौक़े पर भारी सख्या मे श्याम प्रेमी भक्त गण मौजूद रहे |
ऋषभ गुप्ता उसावा