6:04 am Tuesday , 20 May 2025
BREAKING NEWS

युवती को बहला-फुसला कर जाने वाले युवक को भेजा जेल

युवती को बहला-फुसला कर जाने वाले युवक को भेजा जेल

बिल्सी। बीती 23 अक्बूटर को थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती को बहला-फुसला कर ले जाने वाले युवक को थाना ने बीती रात दबोच लिया। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही युवती के वयान दर्ज कर मेडीकल परीक्षण के लिए भेजा है। एसआई देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया क्षेत्र के एक गांव से 23 अक्टूबर को 18 वर्ष की युवती को उसी गांव का वसीम नाम की युवक बहला-फुसला कर अपने साथ ले गए। जिसके बाद युवती के पिता ने इसका मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसके बाद थाना पुलिस ने आरोपी युवक को तलाश करने के लिए कई स्थानों पर दाबिश दी। बीती सोमवार की रात मुखबिर द्वारा सूचना दी गई आरोपी वसीम बदायूं बस स्टैंड पर कहीं बाहर जाने के लिए घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे दबोच लिया। जिसे मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसआई ने बताया कि युवती के वयान दर्ज कर मेडीकल परीक्षण कराकर विविध कार्रवाई की जा रही है।