3:25 pm Wednesday , 21 May 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी में निकाली निशान यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

बिल्सी में निकाली निशान यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

यात्रा विसर्जन के बाद श्याम भवन किया गया भंडारा

बिल्सी। नगर की लखदातार सेवा समिति के तत्वावधान में आज मंगलवार को खाटू श्याम बाबा के भक्तों ने यहां खाटू श्याम की गुणगान निशान यात्रा धूमधाम से निकाली। जिसका लोगों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा कछला बस पर जाकर समाप्त हुई। बाबा श्याम खाटू की निशान यात्रा को लेकर यहां कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। सुबह पांच बजे से नगर के मोहल्ला संख्या एक पटवा कॉलोनी में स्थित श्याम भवन पर भक्तों द्वारा अपने-अपने निशान का पूजन किया। साथ ही यहां 56 व्यंजनों से मंहत शिवम माहेश्वरी ने बाबा का भोग के साथ आरती की गई। उसके बाद एसडीएम रिपुदमन सिंह, सीओ उमेश चंद्र एवं चैयरपर्सन ज्ञानदेवी सागर ने निशान यात्रा को हरी झंड़ी देकर शुभांरभ कराया। जो नगर के खैरी रोड, थाना रोड होती हुई जैन बाजार पहुंची। यहां से यात्रा नगर पालिका बाजार, कटरा बाजार, बंबा चौराहे, बद्री नारायन मंदिर पंहुची जहां भक्तों ने पूजा कर यात्रा को आगे बढ़ाया। इसके बाद इसको नगर के सर्राफा बाजार, कपड़ा बाजार, बालाजी तिराहा से होती हुई कछला बस स्टैंड पर पंहुची। जहां यात्रा का विसर्जन किया गया। जिसके बाद भवन पर एक भंडारा भी आयोजित किया गया। निशान यात्रा को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्य का विशेष सहयोग रहा।