इस्लामनगर पुलिस द्वारा दहेज मृत्यु के वांछित 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बिल्सी के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई मे वांछित अभि0 की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना इस्लामनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 313/2024 धारा 80/85/115(2)/352/351(2)(3) बीएनएस व 3/ 4 दहेज अधिनयम मे दहेज हत्या से सम्बन्धित बांछित अभियुक्तगण 1.रवेन्द्र पुत्र गजराम 2.मुन्नी देवी पत्नी गजराम 3.गजराम पुत्र हेम सिंह निवासी गण ग्राम मईखुर्द थाना इ0नगर वदायूँ को आज दिनांक 09-11-2024 को सहसवान तिराहा कस्बा व थाना इस्लालमनगर से गिरफ्तार किया गया । अभि0गणो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्याया0 के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले टीम
उ0नि0 श्री रामवीर सिह थाना इ0नगर बदायूं
हे0का0 302 सूरजपाल सिह मय थाना इ0नगर बदायूं
का0 1853 जयदेव मलिक थाना इ0नगर बदायूं
म0का0 637 ललिता देवी थाना इ0नगर बदायूं