30अक्तुवर2024 अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा जनपद बदायूँ के तहसील नगर इकाई का गठन जिला महासचिव नन्दराम शाक्य व बरिष्ठ समाज सेवी /जिला अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में किया गया । महादीपक शाक्य नगर अध्यक्ष , शंकर मौर्य नगर उपाध्यक्ष,नीरज मौर्य कनिष्ठ उपाध्यक्ष, धर्मेश शाक्य नगर महासचिव ,अक्षय शाक्य नगर कोषाध्यक्ष ,पवन मौर्य नगर संगठनसचिव, विशाल मौर्य नगर संगठन उपसचिव,मोहित मौर्य नगर प्रचार सचिव बनाये गये। इस अवसर पर जिला महासचिव नन्दराम शाक्य ने कहा कि संगठन से लोगों को अपने हित में सामूहिक काम करने में मद्द मिलती है व विजय का मार्ग प्रशस्त होता है ।जिला अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह कुशवाह एवं महासचिव नन्दराम शाक्य द्वारा सभी नव नगर संगठन पदाधिकारियों को बैज व मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया ।
