1:10 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रोवर रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता शीर्षक पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

।राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को मतदाता जागरूकता समिति ,राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रोवर रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता शीर्षक पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजधन जी ने छात्राओं से आहृवान किया कि जो छात्राएं 01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष आयु की होने वाली है या हो चुकी है तथा जिनका मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है, वे सभी छात्राएं मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए प्रत्येक दशा में रजिस्ट्रेशन करवा लें। मतदाता जागरूकता समिति संयोजक तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ भावना सिंह ने प्रतिभागी छात्राओं को रंगोली प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराकर प्रतियोगिता को आरंभ करवाया। समस्त प्रतिभागी छात्राओं ने अत्यंत ही सुंदर व आकर्षक रंगोली बनाई जिसके माध्यम से छात्राओं ने अपना पहचान पत्र बनवाकर राष्ट्रहित में मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ वंदना, अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती अर्चना पाण्डेय तथा वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष एवं रेंजर्स अधिकारी कु सरिता गौतम शामिल रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से बीए तृतीय सेमेस्टर की तैबा, सैबी खान, तथा मंजरुल फात्मा, इल्मा फात्मा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों में बीए तृतीय सेमेस्टर की हंसमुखी, कुमकुम तथा बीएससी प्रथम सेमेस्टर की निहारिका साहू, रवीना रहीं। विजेता प्रतिभागी तथा अन्य सभी प्रतिभागी छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार वार्षिकोत्सव रम्य में प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग प्राप्त हुआ।

error: Content is protected !!