7:18 pm Wednesday , 21 May 2025
BREAKING NEWS

सदर विधायक /पूर्व राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता के अथक प्रयास व मेहनत से बदायूँ में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न

सदर विधायक /पूर्व राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता के अथक प्रयास व मेहनत से बदायूँ में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न
आज शेखुपुर रोड बदायूँ पर जल निगम के तत्वाधान में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट का शिलान्यास केंद्रीय राज्यमंत्री वी एल वर्मा,सदर विधायक महेश गुप्ता बिल्सी विधायक हरीश शाक्य द्वारा जिलाधिकारी, निधि श्रीवास्तव एव एस Eyes पी डॉ ब्रजेश सिंह की उपस्थिति में विधि विधान से किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री वी एल वर्मा ने कहा यह बदायूँ के लिए सौभाग्य की वात है आज सीवर लाइन प्रोजेक्ट का शिलान्यास हुआ है जिसकी लंबे समय की मांग थी सदर विधायक की मेहनत व लग्न से आज यह सम्भव हुआ है बदायूँ में सीवर लाइन बनने के बाद जनता को इसका लाभ मिलेगा उन्होंने सदर विधायक महेश गुप्ता जी को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा बदायूँ में विकास तेजी से हो रहा है जहाँ गंगाएक्स्प्रेसबे बन रहा है इसके साथ साथ मथुरा से बरेली फोरलेन का काम भी चल रहा है और भी कम जनपद में तेजी से हो रहे है।

सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि मेरे मन की इच्छा थी कि बदायूँ में सीवर लाइन पड़े और मैं जब नगर विकास राज्यमंत्री था तब मैंने इसे स्वीकृति कराया था लेकिन इसमें कई अड़चने आयी और मैंने सभी के सहयोग से उन सब अड़चनों को दूर कराया आज मुझे खुशी है कि मेरी योजना धरातल पर उतरी है उन्होंने बदायूँ बसियो को आश्वासन दिया है कि जनहित के लिए हमेशा संघर्ष किया है और आगे भी जनहित के लिए संघर्ष करते रहेंगे बदायूँ विधानसभा को मैंने माँ माना है और मैं उसी रूप में इसकी सेवा कर रहा हूँ
उन्होंने आये हुए सभी जनप्रतिनिधिगणो,व्यापारी बन्धुओ व नागरिको का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य,जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल, उमेश राठौर धीरज सक्सेना, अनेकपाल पटेल सुधीर श्रीवास्तव विश्वजीत गुप्ता राजेस्वर पटेल राणाप्रताप सिंह एम पी सिंह राजपूत सीमा राठौर सोवरन सिंह सुरजीव गुप्ता अंकित मौर्य आशीष शाक्य नेकपाल कश्यप,राममूर्ति लाल,बुद्धपाल सिंह, जुगेंद्र सिंह टीटू, मनोज गुप्ता ,के वी गुप्ता राजेश गुप्ता ज्वालाप्रसाद गुप्ता पंकज शर्मा नितेश वार्ष्णेय, मुनीष अग्रवाल, मुनीष पण्डित, मोनिका गंगवार आमोद चाणक्य,नवनीत गुप्ता डी वी सिंह रीता वर्मा, राजेंद्र शर्मा,विनीत पाण्डे नत्थूलाल वर्मा, मयंक गुप्ता, सहित जनपद के प्रशाशनिक अधिकारी उपस्थित रहे।