उसहैत में मासूम बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश- लोगों में गुस्सा बाजार बंद दूसरे समुदाय का है आरोपी।*********- परिजनों ने दी रेप की तहरीर, पुलिस बता रही कोशिश। इसी से बढ गया तनाव।—————————————-
बदांयू,7 अक्टूबर।
बदायूं के कस्बे उसहैत में मासूम बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आने से कस्बे में आक्रोश फैल गया। लोगों ने बाजार बंदकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना उसहैत क्षेत्र में दूसरे समुदाय के युवक ने आज सुबह सात साल की बच्ची को टॉफी के बहाने अपने पास बुला लिया। आरोप है कि उसने बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की। बच्ची रोते हुए घर पहुंची तो परिजन ने पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने आनन-फानन आरोपी तारिक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना की जानकारी कस्बे के लोगों को लगी तो भीड़ एकत्र हो गई। बाजार बंद करके पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पूरे कस्बे में आक्रोश फैल गया। लोग प्रदर्शन करते हुए थाने तक पहुंच गए। घटना को लेकर पसोपेश की स्थिति बनी हुई है। वहीं परिजन दुष्कर्म की बात बता रहे हैं, लेकिन पुलिस दुष्कर्म का प्रयास बता रही है। थाने पर हिंदू संगठन के लोग पहुंच गये ।
हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि तारिक अंसारी का ईंट का भट्टा ग्राम समाज की जमीन पर बना है। इसे ढहाया जाए। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने इसकी जांच कराने की बात कही। साथ ही कहा कि अगर ग्राम समाज की जमीन पर भट्ठा पाया गया तो इसे ढहाया जाएगा। घटना के बाद से कस्बे में तनाव है। उधर, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।