।*****
बदायूं 7 अक्टूबर बदायूं परिवहन निगम में सालों से जमे 11 परिचालकों व चार बाबुओं का गैर जनपद तबादला शासन ने किया है। उन्हें 15 दिन में अपना कार्यभार ग्रहण करना होगा। परिवहन निगम में सालों से जमे परिचालक नन्दलाल, गुलशन आरा व नीरज कुमारी का बदायूं से बरेली डिपो तबादला किया गया। आशा गोपाल को बदायूं से क्षेत्रीय लेखानुभाग बरेली, सोनी यादव को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय बरेली, जहीरउद्दीन, कृष्ण मुरारी, सुशील कुमार व दिनेश कुमार शर्मा को पीलीभीत डिपो भेजा गया। मुख्त्यार को क्षेत्रीय लेखानुभाग बरेली भेजा है। विजयंत सिंह का रुहेलखंड डिपो तबादला किया गया।
इसी के साथ ही सालों से जमे बाबू राजेश कुमार सक्सेना व सत्यपाल को बरेली भेजा है। भूप सिंह व मुन्ना लाल को सेवा प्रबंधक कार्यालय से अटैच किया है। सभी को 15 दिनों में तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।